ChhattisgarhMiscellaneous
सर्पदंश पीड़िता को ले जा रही एम्बुलेंस नाले में फंसी

\
कोंडागांव। बयानार थाने के केजंग गांव में सर्प दंश पीड़िता को अस्पताल ले जाया जा रहा था।
तभी बीच रास्ते नाले में एम्बुलेंस फंस गया। इससे सर्पदंश पीड़ित महिला 35 वर्षीय घड़वे सोरी की जान पर आ बनी ।
एक घंटे तक एंबुलेंस फंसी रही। परिजन-ग्रामीण उसे निकालने का प्रयास करते रहे। जैसे तैसे मरीज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने कहा कि दुर्गम इलाके में सड़क और पुल-पुलियों के अभाव में आपातकालीन स्थिति में जान जोखिम पर रहती है। ग्रामीणों ने शासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।
