Chhattisgarh
अंबिकापुर में एंबुलेंस देरी से युवक की मौत, परिजनों का चक्काजाम

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां सड़क हादसे में घायल पहाड़ी कोरवा समाज के युवक गुड्डू कोरवा को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण जान गंवानी पड़ी। परिजनों ने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने राज्यपाल के प्रोटोकॉल का हवाला देकर 20 घंटे तक एंबुलेंस नहीं दी। इस दौरान घायल युवक की हालत लगातार बिगड़ती रही। सोमवार रात जब रायपुर पहुंचाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को मेडिकल कॉलेज चौक पर रखकर चक्काजाम किया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को समर्थन देते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।





