Chhattisgarh
अंबिकापुर में मोबाइल शॉप पर धावा, 25 लाख के सामान के साथ चोर फरार

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में चोरों ने एक बार फिर हौसला दिखाया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी चौक में स्थित गोलू मोबाइल दुकान में रात के अंधेरे में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में छेद करके अंदर घुसा और लगभग 25 लाख रुपये के महंगे मोबाइल फोन व नकदी लेकर फरार हो गया। घटना के समय दुकान सीसीटीवी की नजर से बच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साइबर टीम और फॉरेंसिक टीम को जांच में लगाया। डॉग स्क्वॉड ने भी चोरी के सुराग तलाशे। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों ने रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके।





