ChhattisgarhCrimeRegion

अमेजॉन के सीनियर मैनेजर ने दो दोस्त के साथ मिलकर किया 5 लाख 50 हजार का गोलमाल

Share


रायगढ़। शूरा रिटेल अमेजॉन के सीनियर मैनेजर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कंपनी का 5 लाख 50 हजार रुपये ठगी कर फरार हो गए। ऑफिसर के मैनेजर की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रियापारा में रहने वाले आकाश गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बड़े रामपुर में स्थित शूरा रिटेल अमेजॉन आफिस में मैनेजर के पद पर पिछले एक वर्ष से काम करते आ रहा है। पीडित ने बताया कि उसके अंडर में 30 डिलीवरी बॉय काम करते हैं, जो रोजाना शाम को पार्सल का पैसा ऑफिस में उसके पास जमा करते हैं। जिसे अगले दिन बैंक में जमा करना होता है। 27 अक्टूबर 2024 को डिलेवरी बॉय सीओडी का पैसा 5 लाख 50 हजार उसके पास जमा किये उसी समय एमाजॉन के सीनियर मैनेजर शिवेन्द्र सिंह उससे बोला कि कल आपको दूसरा काम करना है इस पैसे को शूरा रिटेल के एरिया मैनेजर किशन तिवारी को दे दो। जो कल बैंक में किशन तिवारी व निमेश रजक बैंक में जमा कर देंगे। जिसके बाद आकाश ने दोनों युवकों को बैंक में जमा करने पैसे दे दिया। आकाश ने बताया कि अगले दिन 28 अक्टूबर 2024 को किशन तिवारी एवं निमेश रजक से बैंक में पैसे जमा की रसीद मांग की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि उन्होंने सीनियर मैनेजर शिवेन्द्र सिंह को बता दिया है।
आकाश गुप्ता ने बताया कि कल शूरा रिटेल के मालिक मोहित माथुर ने उसे फोन कर बताया कि 27 अक्टूबर 2024 का 5 लाख 50 हजार रूपये बैंक में जमा नहीं हुआ है। जिसके बाद शिवेन्द्र सिह, किशन तिवारी, निमेश रजक के मोबाईल पर संपर्क करने पर उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया गया। जिसके बाद ठगी का एहसास होने पर पीडित ने तीनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई है। बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने शूरा रिटेल अमेजॉन आफिस के मैनेजर की रिपोर्ट के बाद शिवेन्द्र सिंह, किशन तिवारी के अलावा निमेश रजक के खिलाफ धारा 318 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button