अद्भुत है यहां के अधिकारी और इंजीनियर, मनरेगा योजना भगवान भरोसे
कवर्धा।अद्भुत है यहां के अधिकारी और इंजीनियर क्योंकि जो तारीख अभी आया ही नहीं है उस तारीख को काम पूर्ण बता रहे है।
जी हां कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत घुघरी कला मर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत चेक डेम का निर्माण किया गया। कार्य निर्माण प्रारम्भ 16 अक्टूबर 2024 निर्माण कार्य के पास नागरिक सूचना पटल पर अंकित किया गया है, लेकिन बड़े ही आश्चर्य की बात है कि कार्य पूर्ण दिनांक 26 नंवबर 2024 लिखा गया है, जबकि आज की स्थिति में आज की तारीख 19 नंवबर है। अब समझ से परे है अधिकारी व इंजीनियर क्या सूचना पटल को देखे ही नही है या फिर अनदेखा कर रहे है। जब निर्माण कार्य खत्म हुआ वह तारीख कार्य पूर्ण तिथि में लिखा होना चाहिए, लेकिन जो तारीख आया ही नहीं है उस तिथि में कार्य पूर्ण कैसे कर दिया गया। इस प्रकार मनरेगा के कार्य मे भारी मनमानी की जा रही है। अधिकारी बिना देखें ही कार्य को करवा थे है। क्या अधिकारियों को पहले से पता था कि कार्य 26 नंवबर को हो जाएगा। तो फिर कार्य जिस तारीख को पूर्ण हुआ उसी तारीख को अंकित क्यों नहीं किया गया।
90 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद सूचना पटल का निर्माण
मनरेगा में कार्य प्रारंभ होने के पहले ही सूचना पटल बनाना होता है, लेकिन घुघरी कला में चेक डेम निर्माण का 90 प्रतिशत काम होने के बाद सूचना पटल बनाया गया है, उसमें भी काम पूरा होने के बाद पूर्व के तारीख को दर्शा दिया गया है जबकि वह तारीख 26 नवंबर अभी आया भी नहीं है।
वर्सन,,,
सूचना पटल का निर्माण बस हुआ था तब मै देखा था, जनाकारी लिखने कहा गया था, उसके बाद मै नहीं देख पाया हूं, जिस तारीख में काम हुआ है उसी तारीख को कार्य पूर्ण की तिथि लिखा जाता है।
खदानन्द चन्द्रवनशी, सब इंजीनियर, जनपद पँचायत कवर्धा