प्रशासन की पहल से अमरकंटक टैक्सी विवाद समाप्त

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में छत्तीसगढ़ के गौरेला और अमरकंटक के टैक्सी चालकों के बीच एक हफ्ते से चला आ रहा विवाद शनिवार को समाप्त हो गया। अमरकंटक नगर परिषद सभागार में एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में टैक्सी चालकों के बीच तनाव सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया। बैठक में जिले के पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी, छग के पेंड्रा रोड के एसडीएम विक्रांत कुमार अंचल, एसडीओपी गौरेला श्याम कुमार सिदार, थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह, थाना प्रभारी अमरकंटक लाल बहादुर तिवारी सहित वाहन मालिक और चालक उपस्थित रहे। पिछले कुछ दिनों से अमरकंटक और पेंड्रा रोड के टैक्सी चालकों के बीच विवाद के कारण दोनों क्षेत्रों में आवाजाही लगभग ठप्प हो गई थी, जिससे पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले पर्यटक, तीर्थयात्री और अमरकंटक से पेंड्रा जाने वाले स्थानीय लोग प्रभावित हुए। लंबी चर्चा के बाद प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों के लिए ‘वन-वे’ प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया, जिसके तहत पेंड्रा क्षेत्र के वाहन सवारियां लाकर अमरकंटक छोड़ सकेंगे, लेकिन वापसी में सवारी नहीं उठाएंगे। इसी प्रकार, अमरकंटक के वाहन यात्रियों को पेंड्रा रेलवे स्टेशन तक छोड़ सकेंगे, लेकिन स्टेशन से अमरकंटक के लिए सवारी नहीं ले जाएँगे। पूर्व-निर्धारित बुकिंग, पारिवारिक यात्रा और निजी पर्यटक बुकिंग पहले की तरह जारी रहेंगी, जिससे क्षेत्र में आवाजाही सामान्य हो गई है।







