Madhya Pradesh
अमरकंटक में श्रद्धा की अनोखी परंपरा पत्थरों से बनते हैं सपनों के घर

अमरकंटक में मां नर्मदा की आस्था केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां श्रद्धालु अपने सपनों के घर की नींव भी विश्वास के साथ रखते हैं। नर्मदा मंदिर परिसर में भक्त छोटे-बड़े पत्थरों को एक-दूसरे के ऊपर रखकर मंजिलनुमा ढेर बनाते हैं और मान्यता है कि जितनी ऊंची मंजिल बनाई जाती है, भविष्य में उतनी ही मंजिल का घर या भवन मां नर्मदा के आशीर्वाद से प्राप्त होता है। वर्षों से चली आ रही यह परंपरा आज भी देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है, जहां ये पत्थर केवल पत्थर नहीं, बल्कि लोगों के सपनों, धैर्य और अटूट विश्वास की प्रतीक बन चुके हैं।







