Sports

पेरिस ओलंपिक में अमन सेहरावत ने जीता कांस्य पदक, भारत को मिला छठा मेडल

Share

Paris Olympics 2024: पहलवान अमन सहरावत ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता है। अमन ने पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 से हराया। अमन मुकाबले के शुरुआत में पीछे हुए थे लेकिन फिर उन्होंने बढ़त बनाई है और पीछे मुड़कर नहीं देखा। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में ये पहला पदक है।

इससे पहले भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा सेमीफाइनल में हार गए थे। रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जापान के अनुभवी पहलवान हिगुची ने पहले ही राउंड में दो मिनट के अंदर तकनीकी श्रेष्ठता से आसानी से 10-0 से जीत दर्ज की। छत्रसाल अखाड़े के प्रतिभाशाली पहलवान अमन ने प्री क्वार्टरफाइनल और क्वार्टरफाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था। पर हिगुची के खिलाफ आक्रामक खेल नहीं दिखा पाये और एक भी अंक नहीं जुटा सके। अमन ने पेरिस ओलंपिक के पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के शुरूआती दो मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता से जीते थे।

एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन ने क्वार्टर फाइनल में अबाकारोव पर आसानी से जीत हासिल की। पहले राउंड में अबाकारोव की ‘पैसिविटी’ (निष्क्रियता) के कारण एक अंक और फिर ‘टेक डाउन’ से दो अंक हासिल किए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button