पूर्व छात्रों ने नवोदय गाजीपुर में मनाया सिल्वर जुबली समारोह

नवोदय विद्यालय गाजीपुर में तृतीय बैच (1993–2000) और पंचम बैच (1995–2000) के पूर्व छात्रों द्वारा पुरातन छात्र सम्मेलन एवं सिल्वर जुबली समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वंदना से हुई। इसके बाद छात्रों और छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य, कांतारा प्रस्तुतिकरण और तेलुगु नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर तृतीय बैच के कई प्रतिष्ठित पूर्व छात्र उपस्थित रहे, जिनमें अमेरिका में कार्यरत इंजीनियर सुरेश, छत्तीसगढ़ की सीएमओ डॉ. पुष्पा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर मधुमिता और पिंकी, लखनऊ के डॉ. धर्मवीर, अवधेश और विनय, CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज, केंद्रीय विद्यालय BHU के उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र, बैंक मैनेजर राघवेंद्र और असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज शामिल थे। यह समारोह पूर्व छात्रों के बीच मेल-जोल बढ़ाने और नवोदय परिवार की यादों को ताजा करने का एक शानदार मंच साबित हुआ।







