ChhattisgarhCrimeRegion

आल्टो कार ने ऑटो को मारी ठोकर, पैदल चल रही महिला हुई घायल

Share


रायपुर। मंगलवार की दोपहर में भगतसिंह चौक में एक तेज रफ्तार आल्टो कार ने आटो को ठोकर मार दी जिससे वह पलट गई और उसके नीचे आकर राह चलती महिला घायल हो गई जिसे सिर पर गंभीर चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ऑल्टा कार सीजी 04 एमई 2063 ने पहले एक ऑटो को ठोकर मारी फिर ऑटो पलट गई जिसमें आटो चालक, और सवार युवक – युवती को कोई चोट नहीं आई लेकिन वहां से पैदल जा रही एक महिला दब गई जिससे सिर और नाक फट गया। 20 मिनट तक ना पुलिस पहुंची ना ही ही एंबुलेंस, तो वहां चौक पर खड़े युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। तेज रफ्तार कार कोई महिला चला रही थी। पकड़े जाने के भय से कार सवार महिला तेजी से फरार हो गई। उधर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए कार चालक की शिनाख्त कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button