
अल्लू अर्जुन आज अपने परिवार के साथ CM रेवंत रेड्डी से ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में मिलने वाले हैं। दरअसल एक्टर के परिवार से उनके फूफा चिरंजीवी और पिता अल्लू अरविंद आज सुबह 10 बजे सीएम रेवंत रेड्डी से कमांड कंट्रोल सेंटर में मुलाकात करने वाले हैं। इस बैठक में सरकार की ओर से डिप्टी सीएम भट्टी, सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, उत्तम कुमार रेड्डी, दामोदरा राजनरसिम्हा मौजूद रहेंगे। संध्या थिएटर में हुई दर्दनाक घटना के बाद ये बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में श्रीतेज के हेल्थ और महिला की मौत के बारे में चर्चा होगी।
