Chhattisgarh
राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी विवादों में बिना टेंडर काम और भ्रष्टाचार के आरोप

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी इन दिनों भारी विवादों और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते चर्चा में है। जंबूरी में टेंपरेरी टॉयलेट निर्माण सहित कई कार्यों में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इन आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने जिन मुद्दों को पहले उठाया था, वे अब सही साबित हो रहे हैं। उन्होंने बिना टेंडर के काम कराए जाने को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया और उम्मीद जताई कि जिम्मेदार अथॉरिटी इस मामले में जल्द कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही सांसद ने धान खरीदी केंद्रों में चूहों द्वारा करोड़ों का धान खराब होने, कांग्रेस के मनरेगा आंदोलन और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सुविधा को लेकर भी सरकार और विपक्ष पर तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।







