Chhattisgarh

SIR प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का आरोप, मुस्लिम मतदाताओं के नाम काटने का मामला

Share

जिले में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है, जहां दशकों पुराने मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फर्जी आवेदन लगाए जाने का आरोप है। प्रभावित मतदाताओं का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई आवेदन नहीं किया और उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मामले में संबंधित आवेदक और प्रभावित मतदाता SDM और तहसीलदार से मिलकर अपना कथन दर्ज करा चुके हैं और नाम नहीं काटने की मांग की है, साथ ही थाने में FIR दर्ज कराने की बात भी कही है। प्रशासन की ओर से SDM ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बिना सुनवाई के किसी भी मतदाता का नाम सूची से नहीं हटाया जाएगा। चौंकाने वाली बात यह है कि जिन मतदाताओं के नाम काटने के लिए आवेदन किए गए हैं, वे सभी मुस्लिम समुदाय से हैं। सूत्रों के अनुसार मानपुर तहसील कार्यालय में अन्य पंचायत क्षेत्रों से भी इसी तरह के आवेदन सामने आए हैं, जिनमें अधिकांश मुस्लिम और ईसाई अथवा मतांतरित मतदाता शामिल बताए जा रहे हैं। ताजा मामला मानपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत फुलकोड़ों का है, जहां छह मुस्लिम मतदाताओं के नाम काटने के लिए सरपंच परमानंद उषारे के नाम से आवेदन लगाया गया, जबकि सरपंच ने ऐसे किसी भी आवेदन से इंकार करते हुए इसे फर्जी बताया है और लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सरपंच और प्रभावित मतदाताओं ने 29 जनवरी को SDM अमित नाथ योगी से मुलाकात कर अपनी बात रखी, जिसके बाद प्रशासन ने नियमानुसार सुनवाई का भरोसा दिलाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button