Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा विवाद, पद के लिए पैसों की डिमांड का आरोप

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए 5 से 7 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। इस संबंध में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिंह ने कहा कि सरगुजा संभाग में एक नंबर से फोन कर उम्मीदवारों से पैसे मांगे जा रहे हैं, और फोन करने वाला खुद को कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता का सेक्रेटरी बताता है। उन्होंने जरिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, बृहस्पति सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रभारी शैलजा कुमारी ने भी पैसे लेकर टिकट बांटे थे, जिसके कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी।







