Chhattisgarh

ग्राम पंचायत विकासपल्ली में भ्रष्टाचार के आरोप: सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी

Share

पखांजूर। ग्राम पंचायत विकासपल्ली में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जहां ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर विकास कार्यों के नाम पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुधार, बोर खनन और भवन निर्माण के नाम पर राशि आहरण करने के बावजूद जमीन पर काम नहीं नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सचिव ने बोर खनन के नाम पर फर्जी ढंग से राशि निकाल ली और पुराने बोरवेल को ही नया दिखाकर फर्जी बिल अहरण किया गया। इसके अलावा, सुचित्रा हालदार के घर के पास मोटर पंप स्थापना के नाम पर 29 हजार 9 सौ 90 रुपया का फर्जी बिल अहरण किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच-सचिव मिलकर पूरे पंचायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। जनपद सीईओ ने सचिव को कारण बताओ नोटिस थमाया है और 3 दिवस की समय सीमा दी गई है, जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनत्मक कार्रवाई की बात कही गई है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जनपद पंचायत और जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि यदि आवंटित राशि सही तरीके से खर्च होती, तो गांव की मूलभूत समस्याएं काफी हद तक हल हो सकती थीं। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button