Chhattisgarh

रायगढ़ में सर्व आदिवासी समाज का चक्काजाम, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

Share

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज सुबह से छाल क्षेत्र के खेदापाली चौक में चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया है। इस आंदोलन में आसपास के आधे दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं। दरअसल, समाज के प्रतिनिधियों ने 29 सितंबर को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगे 8 अक्टूबर तक पूरी नहीं की गईं, तो 9 अक्टूबर को चक्काजाम किया जाएगा। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण आज सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में हाथी प्रभावित इलाकों में फसल नुकसान का उचित मुआवजा देना, धूल चैक बांधापाली से नवापारा तक तीन किलोमीटर जर्जर सड़क का निर्माण, खरसिया-पत्थलगांव मुख्य मार्ग ऐडु पुल से छाल हाटी धरमजयगढ़ तक सड़क मरम्मत, छाल-गढ़ईबहरी सीमा से लगे विदेशी शराब दुकान का विस्थापन और पुरूंगा में प्रस्तावित कोल माइंस को निरस्त करना शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

You said:
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button