ChhattisgarhPoliticsRegion

ग्राम पंचायत बारदा के सभी वार्ड पंच व सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए

Share


जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिवस तक किसी ने भी बकावंड विकासखंड के ग्राम पंचायत बारदा में सरपंच एवं पंच के विरोध में किसी ने भी नांमांकन नहीं किया। इसलिए सभी वार्ड पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। ग्राम पंचायत बारदा के लिए इस बार तिलोत्तमा मौर्य को सरपंच के लिए चुना गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी ग्राम वासियों ने मिलकर एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें महिला-पुरुष तीनों पारा के क्रमश: मुख्य पारा बारदा डेंग बारदा पारा, अटारगुड़ा पारा के लोगों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि ग्राम पंचायत बारदा में इस बार निर्विरोध वार्ड पंच और सरपंच का निर्धारित होना चाहिए। इसके लिए लगातार बैठक कर सभी वार्ड पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचन कर पैसला लिया। पूर्व सरपंच कमल मौर्य ने बताया कि उनके कार्यकाल से ग्रामीण प्रभावित थे। परंतु महिला सीट आने के कारण उन्हीं के परिवार से एक महिला को ग्रामीणों ने चयन कर लिया, उन्होने कहा कि ऐसा कार्यकाल उनकी भाभी तिलोत्तमा मौर्य का भी हो, इसके लिए मार्गदर्शक मंडल बारदा में बनाया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button