ChhattisgarhMiscellaneous
सभी पुलिसकर्मियों को दोपहिया चलाते समय हेलमेट पहनना जरुरी

रायपुर। राजधानी के एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। निर्देश का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारी या कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन चलाते मिले तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 1,000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। जारी आदेश में बताया गया कि विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी और सजा का उल्लेख संबंधित कर्मचारी के सेवा पुस्तिका में दर्ज किया जाएगा।
