ChhattisgarhMiscellaneous

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल का शपथ और सम्मान समारोह 27 को

Share

रायपुर। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल समाज का सम्मेलन रायपुर में पहली बार 27 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय युवा की बैठक, राष्ट्रीय युवा का शपथ ग्रहण और जिला इकाइयों का सम्मान समारोह सालासर बालाजी धाम में 27 जुलाई रविवार को रखा गया है।
इसके कार्यक्रम बारे मे युवा सम्मेलन के चेयरमैन कर्तव्य अग्रवाल और अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपालशरण गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल सम्मेलन, अतिविशिष्ट अतिथि सुरेश गोयल, गोपाल गोयल, ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, हेमराज जिंदल राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,
राजेश अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, मुरलीधर अग्रवाल आदि होंगे ।
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने कई समितियां बनाई है।
कार्यक्रम में अन्य राज्यों के 100 पदाधिकारी और 500 युवा शामिल होंगे।
बैठक में राकेश अग्रवाल महामंत्री, अमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष, नितिन अग्रवाल जिला युवा अध्यक्ष, हरीश अग्रवाल, विश्वाश अग्रवाल, समीर अग्रवाल, रजत अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, शेखर गोयल, पंकज अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल और नीरज अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button