अभा एजुकेटेड अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 11-12 जनवरी को रायपुर में
00 पूर्णत: नवीन तकनीक के साथ सुसज्जित स्टूडियो के माध्यम से होगा परिचय
00 हर वर्ष होने वाले परिचय सम्मेलन के माध्यम से लगभग सत्तर प्रतिशत बच्चों को मिलते हैं जीवनसाथी
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा 11 एवं 12 जनवरी 2025 को श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला वीआईपी रोड रायपुर में 13 वें अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल विवाह योग्य युवक/ युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । जिसके लिए आप अपने विवाह योग्य बच्चों के बॉयोडाटा ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं । ऑफ लाइन फॉर्म भरकर मंच कार्यालय को भी प्रेषित कर सकते हैं । पंजीयन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है ।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल एवं हरिबल्लभ अग्रवाल ने उक्तशय की जानकारी देते हुए बताया कि परिचय सम्मेलन में हर वर्ष लगभग एक हजार बच्चों के पंजीयन प्राप्त होते हैं लगभग दो सौ बच्चों का परिचय दो दिन में बेहद अच्छे वातावरण में नवीनतम तकनीक के साथ कराया जाता है । उन्होंने कहा कि पहले परिचय सम्मेलनों में जिस तरह मंच पर खड़े होकर बच्चों को परिचय देना होता था , उससे बच्चों में बड़ी झिझक होती थी । एजुकेटेड अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का जब से हमने आयोजन प्रारंभ किया बच्चों को मंच पर खड़े करके परिचय लेने की प्रक्रिया को समाप्त करके सुसज्जित स्टूडियो में बैठ कर बच्चों से बातचीत के माध्यम से उनका परिचय प्रस्तुत किए जाने लगा है जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ा है । परिचय सम्मेलन स्थल पर ही संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए बुजुर्गों की समन्वय समिति के साथ कुंडली मिलान के लिए विद्वान पंडित भी अपनी सेवाएं देते हैं । युवा अग्रवाल मंच के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया गोयल और महामंत्री नितेश अग्रवाल ने बताया कि 11 जनवरी को समाज बंधुओ के लिए श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया है । बाहर से आने वाले सभी प्रत्याशियों और उनके अभिभावकों के आवास और भोजन की व्यवस्था निरंजन धर्मशाला में ही की गई है ।किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 7974442355, 9301925000, 9425508080,9300212412 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं मंच की वेबसाईटपर मेल कर सकते हैं, एवं फॉर्म भरकर मंच के कार्यालय के पते-शिव वाटिका अश्विनी नगर,रायपुर पोस्ट- रायपुर जिला- रायपुर (छत्तीसगढ़) के पते पर भी प्रेषित कर सकते हैं । परिचय सम्मेलन में बिना प्रत्याशी के अभिभावकों का प्रवेश निषेध रहेगा परिचय सम्मेलन का आयोजन बच्चों के परिचय से ही सफल होगा इसलिए समाज बंधुओ से निवेदन है अपने बच्चों को लेकर ही परिचय सम्मेलन में पहुंचे।