ChhattisgarhRegion

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन: राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 20–21 दिसंबर को धुलिया में

Share

रायपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन आगामी 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को महाराष्ट्र के धुलिया शहर में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री प्रदीप मित्तल के सानिध्य में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलभूषण मित्तल की अध्यक्षता में होगा।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश भारुका, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में समाजोपयोगी विषयों पर गहन मंथन एवं समीक्षा की जाएगी। साथ ही संगठन के भविष्य की दिशा तय करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह बैठक धुलिया अग्रवाल समाज एवं महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के आतिथ्य में आयोजित की जा रही है।
बैठक में देशभर के सभी प्रांतों से प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय संरक्षक श्री सियाराम अग्रवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल इस मीटिंग में सम्मिलित होने के लिए 19 तारीख को प्रस्थान कर रहा है, सियाराम अग्रवाल, महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल नेतराम अग्रवाल ने बताया कि, इस दो दिवसीय बैठक में मुख्य रूप से, नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का शपथ ग्रहण एवं उद्बोधन होगा, तत्पश्चात समाज के कुछ महत्वपूर्ण विषय जैसे
* विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए वैवाहिक बायोडाटा बैंक प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर, विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा बैंक बनाने पर चर्चा और निर्णय
* प्री वेडिंग शूट बंद करने के अभियान की प्रगति पर चर्चा
* श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना: मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सीमित खर्चों पर विवाह संपन्न करने की योजना पर चर्चा एवं निर्णय
* अग्र पंचायत समित का गठन: समाज में विवाह संबंधों में हो रहे संबंध विच्छेद एवं अन्य सामाजिक विवादों के निराकरण के लिए राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तरों पर गठन
* सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन सामूहिकता की भावना से किए जाने पर चर्चा (सामूहिक तुलसी विवाह, ग्यारस उद्यापन,ऋषि पंचमी,पूनम उद्यापन,गया श्राद्ध,भागवत कथा एवं अन्य प्रचलित धार्मिक रीति रिवाज)
* हम पांच योजना : (2 से अधिक बच्चों के जन्म पर दंपतियों को पुरस्कृत करना )
* अग्र अलंकरण समारोह: समाज के प्रतिभावान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले शख्सियतों का सम्मान
जैसे अनेक विषय हैं , जिन पर पूरे राष्ट्र से आए हुए अग्रबंधु गहन विचार विमर्श कर निर्णय लेंगे।
इस दौरान आगामी समय में अग्रवाल संगठन द्वारा किए जाने वाले सामाजिक, शैक्षणिक एवं संगठनात्मक कार्यों की रूपरेखा भी तय की जाएगी।
आयोजन समिति के सदस्य श्री रमाकांत खेतान, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री विनोद अग्रवाल, श्री किरण अग्रवाल, श्री विजय चौधरी श्री पवन मित्तल एवं श्री कैलाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि, इस राष्ट्रीय बैठक को लेकर प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। आयोजन समिति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे उत्साह और समर्पण के साथ तैयारियों में जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button