ChhattisgarhRegion

ऑल ड्राइवर कल्याण संघ ने 29 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के कार्यालय सचिव को सौंपा ज्ञापन

Share


रायपुर। प्रदेश के ऑल ड्राइवर कल्याण संघ ने अपनी 29 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यालय सचिव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सचिव ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जल्द विचार किया जाएगा और उचित कदम भी उठाए जाएंगे।
संघ के प्रतिनिधियों ने नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर 29 सूत्रीय समस्याओं को उजागर किया और सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की। ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष मोबिन अंसारी ने बताया कि ड्राइवर साथी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन उनकी मूलभूत जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
वे चाहते हैं कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से ले। ड्राइवर कल्याण संघ लंबे समय से अपने हितों के लिए लड़ रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में शिव कुमार बंजारे,पंकज सिल्हरे, नईम खान, अहमद खान, नसीम खान, सतीश वर्मा, परमेश्वर वर्मा, शिव वर्मा, दीपेश मदक, राहुल ढिशुम, पुष्टि सोना, जितेंद्र बंजारे व रूपन कन्नौज मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button