ChhattisgarhRegion

सभी पार्षदों को अपनी बात रखने का समान अवसर दिया जायेगा – सभापति राठौड़

Share


00 कल नगर निगम की सामान्य सभा व बजट
रायपुर। रायपुर नगर निगम के नव निर्वाचित परिषद की पहली सामान्य सभा व बजट शुक्रवार 28 मार्च को निगम मुख्यालय में आहूत है। इसके लिए सभी से सहयोग मांगते हुए सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने पीसी में कहा कि सदन की गरिमा का ध्यान रखते हुए सभी पार्षद ऐसा व्यवहार करें कि दूसरे निगमों के लिए उदाहरण बन सके। तथ्यों व तर्को के आधार पर समय सीमा के भीतर अपनी बात रखने का हर पार्षद को मौका मिलेगा। मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
सभापति राठौड़ ने बताया कि सामान्य सभा कल 28 मार्च को सुबह 11 बजे आहूत है। सुविधाजनक दृष्टि से सामान्य सभा सभागार में पार्षदगणों की बैठक व्यवस्था, मीडिया गैलरी में प्रिंट और इलेक्ट्रॉॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था, दर्शकगणों की बैठक व्यवस्था को सुविधायुक्त बनाने का कार्य इस बार किया गया है। यह बदलाव आपको कल नजर आयेगा।
बैठक में सभी पार्षदगणों को अपने विचार रखने का समान अवसर दिया जायेगा. सामान्य सम्मिलन (बजट) बैठक में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. जो पार्षदगण तर्को और तथ्यो पर अपनी बातें रखेंगे, उन्हें नगर निगम सदन में बोलने का उचित अवसर दिया जायेगा.नगर निगम रायपुर के सदन को उच्च गरिमा के साथ संचालित करने का सभी पार्षदगणों के साथ मिलकर प्रयास किया जायेगा. रायपुर नगर निगम सदन के कार्य अन्य नगर निगमों के लिए श्रेष्ठ उदाहरण बन सके, इसका प्रयास करेंगे. सभी पार्षदगणों से अच्छी तरह निगम सदन चलाने सहयोग मांगेंगे. निगम सदन में अच्छा वातावरण देने कार्य और प्रयास किया है. अच्छे वातावरण में बैठकर अच्छे विचार नगर हित में आएंगे और सकारात्मक चर्चा के साथ नगरवासियों की जनअपेक्षाओं को पूरा करने कार्य हो सकेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button