ChhattisgarhCrimeRegion

गोडेलगुड़ा जघन्य हत्याकांड के सभी 11 आरोपी गिरफ्तार

Share


सुकमा। जिले के थाना पोलमपल्ली अंतर्गत ग्राम गोडेलगुड़ा में घटित जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में सम्मिलित सभी 11 आरोपियों माड़वी राजू, पोडियम लखमा, दिरदो देवा, मड़कम भीमा, दिरदो महेश, माड़वी सोमा, माड़वी देवा, दिरदो हूंगा, माड़वी रामा, माड़वी हड़मा, माड़वी सन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियो के निशानदेही पर साक्ष्य जब्त कर सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। विदित हो कि मृतक कुहराम आयता पर जादू टोना करने का आरोप लगाकर प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या कर, साक्ष्य छिपाने शव को जलाकर राख कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 अप्रेल 25 को इसके पिता कुहराम आयता पर जादू टोना करके परेशान करने का आरोप लगाते हुए मीटिंग करके ग्राम गोडेलगुड़ा निवासी माड़वी राजू, पोडियम लखमा, दिरदो देवा, मड़कम भीमा, दिरदो महेश, माड़वी सोमा, माड़वी देवा, दिरदो हूंगा, माड़वी रामा, माड़वी हड़मा, माड़वी सन्ना द्वारा एक राय होकर हत्या करने का योजना बनाकर जबरन इसके घर मे घुसकर इसके पिता के साथ ईंट, लात घुसा से मारपीट कर हत्या कर, शव को खाट में जंगल ले गए। बीच बचाव करने पर घर के लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई एवं रिपोर्ट करने पर गांव से भगाने की धमकी दी गई।
रिपोर्ट पर तत्काल थाना पोलमपल्ली में अपराध क्रमांक 03/ 25 धारा 103(2), 238, 332(क), 351(3), 190, 191 भारतीय न्याय संहिता एवं 4, 5 छ.ग. टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005 दर्ज कर तत्काल मामले की जानकारी सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गईं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन में फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्यों को जब्त किया गया,मृतक का शव राख बरामद कर फारेंसिक जांच उपरांत शव पोस्टमार्टम हेतु सी.एच.सी. दोरनापाल भेजा गया, इसी दौरान पुलिस की अन्य टीम द्वारा मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गांव में घेराबंदी का पकड़ा गया सभी आरोपियों से पूछ-ताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए मृतक पर जादू-टोना का आरोप लगाकर एक राय होकर सभी ने मिलकर मार-पीट कर हत्याकर शव को जंगल मे ले जाकर जला देना बताये।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button