Politics

अलका लांबा ने जूता मारकर बैठक से निकालने की धमकी दी… कांग्रेस पदाधिकारी का आरोप

Share

नई दिल्‍ली । कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई की एक महिला पदाधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा पर मंगलवार को हुई पार्टी की एक बैठक में उन्हें जूते मारकर बाहर निकालने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं। महिला पदाधिकारी ने लांबा पर आरोप लगाया कि धमकी देने के बाद उन्होंने उसे पार्टी से निकाले जाने की बात भी कही।

अल्का लांबा महिला कांग्रेस की कार्यकारी समिति और जिला अध्यक्षों की बैठक में भाग लेने के लिए भोपाल पहुंची थीं। इसी दौरान सिंगरौली जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा ने दावा किया, ‘जब मैंने उनसे (अलका लांबा) पूछा कि पिछले 40 वर्ष में हमने विभिन्न पदों पर काम किया है तो पार्टी महासचिवों की सूची से हमारा नाम क्यों गायब है, हम लोगों की नियुक्तियां फर्जी हैं क्या, तो उन्होंने (लांबा) कहा ‘जूते से मारूंगी, इसी वक्त बाहर निकलो’।’

कांग्रेस कार्यालय में मधु ने बताया कि लांबा ने मुझसे यह भी कहा कि मुझे पार्टी से निकाला जाता है। आगे की कार्रवाई को लेकर पूछे जाने पर मधु ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘मैं अब सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पास जाऊंगी।’ उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी किसी अलका लांबा की पार्टी नहीं है, जो महिला अपना व्यवहार ठीक नहीं रख सकती, प्रेम से जोड़ नहीं सकती है, ऐसे को महिला कांग्रेस अध्यक्ष बना दिए हैं।’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button