मड़वा सजाकर टिकवान टिक बड़े धूम धाम से मना अक्ति तिहार
रायपुर : कल अक्ती तिहार के उपलक्ष्य पर नन्ही मुन्नी बच्चियों द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का पर्व जिसमें चूल माटी हल्दी के साथ बारात का स्वागत हरि ओम साहू द्वारा बहुत धूमधाम से रामसागर पारा हनुमान सप्ताह गली में प्रथमा (ओमी) साहू, कन्याना, ताशु, त्रिशा, जाह्नवी, लुबना ,भूमि आदि बालिकाओं किया गया और बड़े बुजुर्गों ने जगह-जगह सजे मंडपों में जा कर उनको आशीर्वाद और टिकावन दिया, टिकवान में 705 रुपये टिकवान आया।
प्रदीप साहू ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मड़वा सजा के चिलमाटी गीत – तोला माटी कोडेल नहीं आवे धीरे धीरे गीत गाकर दतेला जाकर हल्दी खेल गोधुली बेला में संजय नगर से रिवाज की बारात रामसागर पहुँची बारात परघनी कर टीकावन टिक बेटी रीति बिदा हुई लड़की परिवार चौथिया जाने की तैयारी कर शादी का समापन हुवा ।
प्रदीप स्वाति साहू ने कहा की हमारी लोक संस्कृति को साझा करने और बचाने की यह कोशिश है.