कन्नौज से सपा मुखिया अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक ने कहा था कि अब मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। वहीं नामांकन के बाद अखिलेश ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं पहली ही बॉल पर छक्का मारूंगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के लिए ‘इत्रनगरी’ कन्नौज से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। पहले सपा ने कन्नौज से अखिलेश के भतीजे और मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया है।
जब सपा ने तेज प्रताप को कन्नौज से प्रत्याशी बनाया तो इस पर सुब्रत पाठक ने कहा था कि मुकाबला भारत और नेपाल के बीच में होगा।