अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता साइंस कॉलेज रायपुर में भूख हड़ताल में बैठे
रायपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर के कार्यकर्ता गुरुवार की सुबह 10 बजे से साइंस कॉलेज रायपुर में भूख हड़ताल में बैठी है तथा अभी रात 11 तक उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित कोई भी अधिकारी समस्या सुनने नही आया है।
विद्यार्थी परिषद की मांग यह है कि 1st सेमेस्टर में atkt आए विद्यार्थी जो 3rd सेमेस्टर में उत्तीर्ण हो चुके है उनको 4th सेमेस्टर में बैठने नहीं दिया जा रहा है उनको बैठने दिया जाय। जिससे उनका एक वर्ष बर्बाद होने से बच जाएगा।
रायपुर महानगर मंत्री प्रथम राव फूटाने ने कहा कि प्रशासन अंधी हो गई है उससे अब छात्रों की समस्या प्रशाशन को दिखाई नहीं दे रही है अगर प्रशासन का ऐसा ही बारताओ राहा तो यह आने वाले किसी भी परिस्थिति के लिऐ प्रशासन स्वयं जिम्मेदार रहेगी।
साइंस कॉलेज विद्यार्थी व भाग सैयोजक अशीस सिन्हा ने कहा की विद्यार्थी का अगर एक साल पढ़ाई छूट जाता है तो कई विद्यार्थी पढ़ाई करना ही छोड़ कर काम करने लगते है और छात्रा बहनों की शादी तक करा दी जाती है।