ChhattisgarhPoliticsRegion
विधानसभा में हार के लिए अजीत कुकरेजा जिम्मेदार – जुनेजा
रायपुर। पिछले साल हुए विधानसभा पार्टी से बगावत की निर्दलीय चुनाव लडऩे के कारण कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था लेकिन रविवार को उनकी कांग्रेस में घर वापसी हो गई। जैसे ही इसकी खबर कांग्रेसजनों को हुई इसका विरोध शुरु हो गया। सोमवार को छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमेन और पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर अजीत कुकरेजा की घर वापसी का विरोध करते हुए कहा कि उनकी विधानसभा में हार के लिए अजीत जिम्मेदार है इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला जाना चाहिए।