Chhattisgarh

नई रोशनी योजना महिला सशक्तिकरण पर किया एयर एनसीसी कैडेट्स को जागरूक

Share

रायपुर : आज शासकीय श्री गोविंद राम शादानी कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर में 3 छ ग एयर एनसीसी केडेट्स को भारत सरकार की एक योजना के बारे में विस्तृत चर्चा कर उन्हें जागरूक किया गया।

ज्ञात हो की एन सीसी युवाओं का वर्दी धारी सबसे बड़ा संगठन है ,और इस संगठन के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों ,बुराइयां एवं जागरूकता के कार्यक्रम का एक व्यापक असर समाज पर होता है। इसी तारतम्य में केंद्रीय सरकार द्वारा नई रोशनी योजना महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं में स्वरोजगार, आत्मविश्वास, स्वावलंबन और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने की संभावनाओं पर आधारित इस योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कार्य करने के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

आज आयोजित इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ संध्या वर्मा विभाग अध्यक्ष,( गृह विज्ञान,) शासकीय देवेंद्र नगर कॉलेज ने अपने उद्बोधन में विभिन्न महिलाओं की संघर्ष भरी कहानी सुना कर युवा छात्र-छात्रा सैनिकों को प्रोत्साहित किया और कहा की लगन, आत्मविश्वास, निष्ठा और जुनून के साथ यदि काम किया जाए तो कितनी भी विपरीत परिस्थितियों हो, आपको अपना लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती। मुख्य वक्ता ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा करते हुए रोचक कहानी के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित किया।

इस अवसर पर दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के 50 कैडेट ,देवेंद्र नगर कन्या महाविद्यालय 33 कैडेट्स एवम विज्ञान महाविद्यालय के 20 कैडेट उपस्थित रहे, कार्यक्रम के प्रारंभ में स्क्वाड्रन लीडर डॉक्टर विजय कुमार चौबे एसोसिएट एनसीसी अधिकारी दुर्गा महाविद्यालय ने युवा छात्र-छात्रा सैनिकों को नागरिक कर्तव्य के रूप में भागीदारी ,समाज में जागरूकता फैलाने में अपनी भागीदारी ,और पिछले कुछ वर्षों से इन कार्यक्रमों में युवाओं के योगदान पर चर्चा करते हुए बताया कि यह संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता चला आ रहा है ।

मुख्य वक्ता के प्रेरणादायक उद्बोधन के बाद कन्या महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी डॉक्टर रंजना पूजा यादव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र/ छात्राओं को बताया की महिला या पुरुष को अपने आप में एक दूसरे से श्रेष्ठ साबित करना उचित नहीं है, बल्कि इस समाज में महिला और पुरुष यदि एक साथ मिलकर लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करें तो सफलता प्राप्त करने में आसानी होगी। कार्यक्रम का समापन एन सी सी गान के साथ पूर्ण हुआ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button