सोने की तस्करी में एयर हॉस्टेस अरेस्ट, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोना ले आई एयर होस्टेस
सोना तस्करी के आरोप में गुरुवार को कन्नूर एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है. एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है. सुरभि 28 मई को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मस्कट से पहुंची थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक सूत्र की जानकारी के आधार पर एयर होस्टस की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान एयर होस्टेस के पास से 960 ग्राम सोना जब्त किया गया. एयर होस्टेस सूरभि प्राइवेट पार्ट रेक्टम (मलाशय) में छिपाकर सोना ला रही थी.
सूत्रों का कहना है भारत में यह पहला मामला है जब किसी एयरलाइन की एयर होस्टेस को प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी एयर होस्टेस से पूछताछ और आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने आरोपी को कन्नूर महिला कारागार में 14 दिनों के लिए भेज दिया है.
सूत्र ने यह भी बताया है कि एक विस्तृत जांच शुरू हो गई है और अब तक की जांचों से पता चलता है कि उसने इससे पहले भी कई बार सोने की तस्करी की थी. सूत्र ने कहा कि तस्करी गिरोह में केरल के लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर एयरलाइन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.