ChhattisgarhRegion

एम्स रायपुर के एमबीबीएस छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर परचम, फार्मक्वेस्ट 2025 में प्रथम स्थान पर

Share


रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर एक और उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धि दर्ज करते हुए संस्थान की अकादमिक उत्कृष्टता को सशक्त रूप से स्थापित किया है। एम्स रायपुर के एमबीबीएस 2023 बैच के छात्रों श्री अनिकेत त्रिपाठी एवं श्री स्रहास दिन्नेपल्ली ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल में आयोजित अंतर-महाविद्यालय फार्माकोलॉजी क्विज़ प्रतियोगिता फार्मक्वेस्ट 2025 में देशभर की 37 टीमों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फार्मक्वेस्ट 2025, एम्स भोपाल के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धात्मक एवं इंटरएक्टिव शिक्षण के माध्यम से स्नातक चिकित्सा छात्रों में फार्माकोलॉजी विषय की अवधारणात्मक समझ और उसके नैदानिक अनुप्रयोग को सुदृढ़ करना है। प्रतियोगिता के विभिन्न चुनौतीपूर्ण चरणों में एम्स रायपुर की टीम ने गहन विषय ज्ञान, सशक्त नैदानिक तर्कशक्ति तथा उत्कृष्ट समस्या-समाधान क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर एम्स रायपुर के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. अशोक जिंदल ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों के सतत मार्गदर्शन और अकादमिक सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
विजेता छात्रों का मार्गदर्शन एम्स रायपुर के फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. नितिन गायकवाड़ के नेतृत्व में प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र केचे, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. पुगझेन्थेन थंगराजू, डॉ. प्रफुल्ल ठवरे एवं डॉ. समीर खासबागे द्वारा किया गया। संकाय सदस्यों ने संरचित क्विज़ प्रशिक्षण, शैक्षणिक मार्गदर्शन और निरंतर प्रेरणा के माध्यम से छात्रों की तैयारी को सशक्त बनाया।
यह उपलब्धि एम्स रायपुर की सुदृढ़ शैक्षणिक संस्कृति, उत्कृष्ट संकाय मार्गदर्शन तथा स्नातक चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button