एम्स डीन बनीं प्रो. डॉ. मोहापात्रा

रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अकादमिक सत्र के लिए महत्वपूर्ण अधिष्ठाता (डीन) के 4 पदों की नई सूची कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (रिटायर्ड) ने जारी कर दी। इनमें डीन एकेडमिक की जिम्मेदारी बायोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. एली मोहापात्रा को दी गई। वहीं स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन फॉरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. कृष्णदत्त चावली का पद यथावत रखा गया। इनके साथ एसोसिएट डीन डॉ. अंजलि पॉल को थी यथावत रखा गया।
पिछले कार्यकाल में से केवल दो पदाधिकारियों को अगले तीन साल की जिम्मेदारी दी गई। डीन एकेडमिक बनने से पहले पिछले कार्यकाल में डॉ. मोहापात्रा डीन परीक्षा थी। इससे पूर्व एम्स में डीन एकेडमिक की जिम्मेदारी आर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आलोकचंद्र अग्रवाल निभा रहे थे, उनका 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद 12 अप्रैल को नये डीन का आदेश जारी कर दिया गया। एम्स में कयास लग रहे थे डॉ. अग्रवाल के एकेडमिक अनुभव और वरिष्ठत्ता को देखते हुए दोबारा उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कार्यपालक निदेशक श्री जिंदल ने इसके लिए बाकायदा सभी से प्रस्ताव आवेदन भी मंगाया था। डॉ. मोहपात्रा के अलावा डीन रिसर्च कम्यूनिटी एंड फेमिली मेडिसिन से प्रो. डॉ. अभिरुचि गल्होत्रा, डीन एग्जाम फिजियोलॉजी से प्रो. डॉ. अविनाश एस. इंग्ले को बनाया गया है। इनके अलावा एसोसिएट डीन एकेडमिक के पद पर पैथालॉजी एंड लैब मेडिसिन से प्रो. डॉ. निगहत हुसैन, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोलॉजी से प्रो. डॉ.एकता खंडेलवाल को एसोसिएट डीन रिसर्च और एसोसिएट डीन एग्जाम का पद माइक्रोबायोलॉजी विभाग से प्रो. डॉ. अर्चना केचे को दिया गया है।
पिछले कार्यकाल में थे चार एचओडी
पिछले कार्यकाल में डीन एकेडमिक, डीन रिसर्च, डीन एग्जाम और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर के चार पदों पर विभागाध्यक्ष थे। इनमें डीएन एकेडमिक आर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष, डीन रिसर्च ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोलॉजी विभागाध्यक्ष, डीन एग्जाम बायोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर भी फॉरेंसिंग मेडिसिन विभागाध्यक्ष थे।
