ChhattisgarhPoliticsRegion 
 एआईसीसी सचिव असम प्रभारी विकास उपाध्याय एक मई तक असम दौरे पर

रायपुर। पूर्व विधायक एवं असम प्रभारी विकास उपाध्याय 26 अप्रैल से 1 मई तक असम दौरे पर रहेंगे। असम में होने वाले पंचायत चुनाव में बतौर स्पेशल आब्जर्वर वे पार्टी के तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 26 अप्रैल को डिब्रुगढ़ जिले की बैठक, 27 अप्रैल को चराईदेव जिला, 28 अप्रैल को शिवसागर जिला व 29 अप्रैल को गोलाघाट जिले की बैठक में शामिल होंगे। 29 अप्रैल को डिगबोल में आयोजित होने वाले मेगा बाईक रैली में वे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बता दें पिछले कई चुनाव से प्रभारी के रूप में विकास उपाध्याय अपनी महती जिम्मेदारी अमस में निभा रहे हैं।
 
  
 






