ChhattisgarhRegion

बड़े मारेंगा में कृषि सूचना केंद्र का हुआ उद्घाटन, कृषि महाविद्यालय द्वारा की जाएगी संचालित

Share


जगदलपुर। शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, जगदलपुर के बीएससी कृषि चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत ग्राम बड़े मारेंगा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित इस महाविद्यालय के छात्रों ने किसानों और ग्रामीणों के लिए एक कृषि सूचना केंद्र की स्थापना की, जिसका औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार को एक समारोह में किया गया। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और किसानों को कृषि की नवीन तकनीकों व ज्ञान से जोडऩा है।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर एस नेताम के मार्गदर्शन में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम समन्वयक प्रभारी डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता, सहप्रभारी डॉ. भुजेंद्र कोठारी, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. नीता मिश्रा, एवं सहप्रभारी डॉ. रेशमा कौशल द्वारा आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि के तौर पर बड़े मारेंगा के सरपंच सोम साय तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनपद पंचायत तोकापाल के कृषि स्थाई समिति के सभापति डीकेश नाग एवं तेली मारेंगा की सरपंच श्रीमती पद्मा मौर्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक शाला बड़े मारेंगा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मधुर गायन से हुआ।
डॉ. गुप्ता के स्वागत उद्बोधन के बाद, डॉ. कोठारी ने कृषि विद्यार्थियों के रावे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात् अधिष्ठाता डॉ. नेताम ने बताया कि जिस प्रकार मेडिकल छात्रों को व्यावहारिक अनुभव हेतु गांव में अनुलग्न किया जाता है, उसी प्रकार कृषि छात्रों को भी ग्रामीण कार्य अनुभव के लिए गांव में कार्य करना होता है। विशिष्ट अतिथि दिगेश नाग ने कृषि में शोध किए गए नवीन तकनीकों को कृषक के खेतों तक पहुंचाने की महत्ता पर ज़ोर दिया। पशु चिकित्सा विभाग से उपस्थित डॉ. देवेश मेश्राम ने पशु विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी कृषकों एवं छात्रों को उपलब्ध कराई।
उद्घाटन किए गए इस सूचना केंद्र के माध्यम से छात्रों को अब ग्रामीण जनों और किसानों से सीधा संवाद स्थापित कर कृषि संबंधी जानकारी और तकनीक के ज्ञान को साझा करने का अवसर प्राप्त होगा। यह केंद्र किसानों के लिए एक समाधान केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां वे न केवल कृषि की नई तकनीक सीखेंगे, अपितु अपने कृषि कार्य में आने वाली समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं । मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा लगाए गए सभी प्रदर्शनी एवं मॉडल का गहनता पूर्वक अवलोकन किया और उनकी पहल की सराहना की । अतिथियों के उद्बोधन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस पहल से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और कृषि क्षेत्र में अपने कौशल को विकसित करने का अवसर मिलेगा, साथ ही यह कार्यक्रम क्षेत्र के कृषि विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button