Chhattisgarh

रायपुर रेल मंडल और बैंक ऑफ इंडिया के बीच हुआ समझौता, 10 लाख का टर्म इंश्योरेश मिलेगा निशुल्क 

Share

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, के रायपुर मंडल व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 14 जून को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किये गये। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक/रायपुर संजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेन्द्र कुमार साहू, मंडल कार्मिक अधिकारी/प्रभारी राहुल गर्ग तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से फील्ड जनरल मैनेजर, भोपाल जोन बिरजा प्रसाद दास, रिजनल हेड, रायपुर अनुज कुमार सिंह, व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में बिरजा प्रसाद दास द्वारा इस समझौता ज्ञापन (MOU) पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा मंडल रेल प्रबंधक/रायपुर संजीव कुमार द्वारा इस समझौता ज्ञापन से रायपुर मंडल के कर्मचारियों को होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला तथा कर्मचारियों को समझौता ज्ञापन (MOU) के लाभ पहुचाने के लिए यूनियन व एसोसिएशन को परामर्श भी दिया। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में रायपुर मंडल के जो रेल कर्मचारी वेतन खाता रखेंगे उन कर्मचारियों को 10 लाख रूपये के निःशुल्क टर्म लाइफ इंश्योरेंस तथा 100 लाख तक के निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ही न्यूनतम दर पर वैकल्पिक स्वास्थ्य बीमा के अलावा अस्पताल नकद लाभ बैंक द्वारा अधिकतम 30,000 प्रतिवर्ष प्रदान करने के अतिरिक्त अन्य बहुत सी सुविधायें प्रदान की जायेंगी। इस समझौता ज्ञापन (MOU) को रायपुर मंडल की ओर से मंडल कार्मिक अधिकारी/प्रभारी राहुल गर्ग तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अनुज कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षर किये गये।

कार्यक्रम में रायपुर मंडल के अधिकारीगण तथा यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। अंत में मंडल कार्मिक अधिकारी निकिता अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button