अग्रवाल समाज ने महतारी मूर्ति तोड़ने की घटना पर की सख्त कार्रवाई की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी की मूर्ति तोड़ने की घटना से पूरे समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है। इस पर मंगलवार को अग्रसेन भवन, जवाहर नगर में सर्व अग्रवाल समाज रायपुर की ओर से सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सभी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके। इसके साथ ही सर्व समाज ने 6 नवंबर को सुबह 10 बजे अग्रसेन चौक, समता कॉलोनी में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित करने की घोषणा की। धरने की शुरुआत भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी, जिसमें प्रदेशभर से समाजजन शामिल होंगे।
बैठक में वक्ताओं ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल द्वारा महापुरुषों और आराध्य देवताओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी पर भी चिंता जताई। समाज का कहना है कि यह बयान सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाने वाला और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। प्रतिनिधियों ने अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसमें एनएसए या रासुका जैसी धाराओं के तहत कार्रवाई शामिल हो।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में समाज के संरक्षक सियाराम अग्रवाल, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कैलाश मुरारका, सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश दरयानी, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले, कैट अध्यक्ष अमर पारवानी समेत कई प्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे। सर्व समाज ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ जैसे शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक प्रदेश में इस तरह की विभाजनकारी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
You said:





