हनुमान जन्मोत्सव पर अग्रवाल परिवार ने किया इलेक्ट्रॉनिक घंटी दान

महासमुंद। जिले के ग्राम भगत देवरी स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर दिव्य एवं भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर शंकर लाल अग्रवाल एवं उनके परिवार की ओर से श्रद्धा भावपूर्वक इलेक्ट्रॉनिक घंटी मंदिर में दान की गई। कार्यक्रम में पूज्य केसर जोशी महाराज (मुख्य पुजारी, हनुमान मंदिर) एवं वन दुर्गा के पूज्य महाराज श्री दुर्गा शंकर जोशी की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
शंकर अग्रवाल परिवार द्वारा झंडा, तोरण, पूजन सामग्री अर्पित की गई एवं ससम्मान हनुमान को भोग व प्रसाद चढ़ाया गया। इस अवसर पर खेमराज अग्रवाल द्वारा भी विशेष श्रद्धा से हनुमान मंदिर पर भोग अर्पित किया गया, जिसे श्रद्धालुओं में प्रसादी के रुप में वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य डॉ. हेमंत कौशिक, जनपद सदस्य भारती छोटू, सरपंच गुंजा जय नायक, उपसरपंच बंटी अग्रवाल तथा गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
