ChhattisgarhRegion

अग्निवीर पुरूष भर्ती के परिणाम घोषित, 680 उम्मीदवार हुए सफल

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती परिणाम 21 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया है। दिसम्बर 2024 में रायगढ़ भर्ती में 6,726 उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें से 680 उम्मीदवार अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमेन के लिए चुने गए हैं जो कि इस साल भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करेंगे। अग्निवीर र्क्सक और अग्निवीर डब्ल्यू.एम.पी. का परिणाम 1-2 दिन में आने की संभावना है। यह परिणाम जॉइन इंडियन आर्मी साइट पर उपलब्ध है और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किए गए है।
सभी अभ्यार्थियों को 24 मार्च 2025 को सुबह 06:30 बजे सेना भर्ती कार्यालय रायपुर जो कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय किकेट स्टेडियम, नया रायपुर के पास स्थित है वहाँ प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन के लिए उपस्थित होना जरूरी है। इन सभी सफल अभ्यार्थियों की ट्रेनिंग 01 मई 2025 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगी। भारतीय सेना सभी सफल उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। भारतीय सेना मे चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। दलालों से सावधान रहें। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलिफोन नंबर 0771-2965212/0771-2965214 पर संपर्क करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button