ChhattisgarhCrimeRegion

चाकूबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Share


जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत गुरु गोविंद चौक में युवकों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल मंडावी निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।
बोधघाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला एक दिन पहले का है। रात में गुरु गोविंद चौक में युवकों के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट शुरू हो गई थी। जिसके बाद एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से युवकों पर हमला कर दिया। हालांकि, इस वारदात में किसी को गहरी चोट नहीं आई। युवक ने जब चाकू निकाला और हमला किया तो बाकी लोग भाग निकले। जिसके बाद वह युवक भी अपनी बाइक से चला गया। वहीं वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल एक्शन लिया गया। पुलिस ने चाकू से वार करने वाले युवक का पता लगाया। आरोपी युवक की पहचान राहुल मंडावी के रूप में की गई। वहीं पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया। इसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाई जा रही है, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दखिल कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जगदलपुर में पिछले 3 दिनों के अंदर चाकूबाजी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दलपत सागर के पास स्थित एक सैलून में 2 युवकों पर 2 युवकों ने चाकू से हमला किया था। दोनों को गंभीर चोट आई थी, इसमें शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button