ChhattisgarhRegion

तत्कालीन निगम आयुक्त के निलंबन उपरांत प्रवीण वर्मा नगर निगम जगदलपुर के आयुक्त बने

Share


जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर के आयुक्त निर्भय साहू काे भारत माला परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण कर भूमि मालिकों को ज्यादा मुआवजा राशि का भुगतान करने का आरोप में छत्तीसगढ़ के अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा के द्वारा निलंबित करने के बाद उनकी जगह अब बस्तर जिले के अपर कलेक्टर प्रवीण कुमार वर्मा को नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बस्तर कलेक्टर हरिस एस. द्वारा जारी आदेश में प्रवीण वर्मा अगले आदेश तक निगम आयुक्त का प्रभार संभालेंगे।
उल्लेखनिय है कि निर्भय साहू के एसडीएम रहते रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए उस इलाके में भूमि अधिग्रहण का काम किया गया था। तब शिकायत मिली थी कि इन्होंने जिनकी निजी भूमि प्रोजेक्ट के लिए ली थी, उन्हें मुआवजा राशि से अधिक का भुगतान कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई थी। जिसके बाद जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया था, समिति ने जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी थी। जिसके बाद अधिकारियों ने जांच में सही पाया। फिर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी निर्भय साहू पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। विदित हाे कि कुछ महीने पहले ही वे जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त बने थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button