210 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद अब एरिया कमांडर का भावुक पत्र आया सामने

गरियाबंद। बस्तर में 210 नक्सलियों के आत्मसमर्पण को 24 घंटे नहीं बीते हैं कि अब एरिया कमांडर सुनील का पत्र सामने आया है, जिसमें उसने धमतरी, गरियाबंद, नुआपड़ा डिवीजन के साथियों से हथियार छोड़ने की अपील की है।

केंद्र सरकार ने देश को नक्सल मुक्त बनाने की समय सीमा मार्च 2026 तय की है, लेकिन दो दिन पहले गुरुवार को गढ़चिरौली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने 61 नक्सलियों के आत्मसमर्पण और उसके बाद कल यानी शुक्रवार को जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने 210 नक्सलियों के आत्मसमर्पण को देखकर तय समय से पहले ही नक्सलमुक्त भारत का सपना साकार होते नजर आने लगा है।
ताज़ा घटनाक्रम में उदंती एरिया कमेटी के एरिया कमांडर सुनील ने पत्र जारी कर बस्तर और महाराष्ट्र में आत्मसमर्पित नेताओं के निर्णय को सही ठहराते हुए गोबरा, सीनापाली, एसडीके, सीतानदी में सक्रिय नक्सलियों से हथियार छोड़ने की अपील की है। यही नहीं, रूपेश की तरह अपना मोबाइल नंबर जारी कर 20 अक्टूबर को सभी से एकत्रित होने की अपील की है। गरियाबंद पुलिस पत्र सामने आने के बाद उसकी तस्दीक करने में जुटी है।

