ChhattisgarhCrimeRegion
गृह विभाग के आदेश के बाद जीपी सिंह को मिली डीजी पद जॉइनिंग
![](/wp-content/uploads/2025/02/10-11-780x470.jpg)
रायपुर। 1994 बेच के आईपीएस जीपी सिंह ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में डीजी पद पर जॉइनिंग की है। राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी गुरजिन्दर पाल सिंह (जीपी सिंह) को पुलिस महानिदेशक (डीजी) वेतनमान में पदोन्नति दी है। गृह विभाग इस संबंध में आदेश जारी किया था। अब इंतजार इस बात का है कि सरकार उन्हें कौन सी जिम्मेदारी सौंपती है।
![GLIBS WhatsApp Group](/wp-content/uploads/2024/02/joinwa-150x66.jpg)