ChhattisgarhPoliticsRegion

पत्रकार मुकेश की हत्याकांड के बाद भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू

Share


बीजापुर। जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था अब असहनीय हो चुकी है। राजधानी से शुरू हुआ हत्याओं का खौफनाक मंजर अब बस्तर तक पहुंच गया है।
मुख्यमंत्री की बस्तर में मौजूदगी के दौरान ही जगदलपुर में एक चिकित्सक की पत्नी की हत्या हो गयी। प्रदेश की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था का शिकार अब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी हो रहा है। पत्रकार को अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता की कीमत जान देकर चुकानी पड़ रही है। पत्रकार का शव साय राज में सेप्टिक टैंक में मिल रहा है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक में किए अपने पोस्ट में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अपने साथ के फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मुकेश के साथ जो हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है। सिर्फ शब्दों में निंदा करने से क्षति और असुरक्षा का समाधान नहीं हो सकता । सरकार से अनुरोध है कि त्वरित जांच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो और ऐसी नज़ीर पेश हो कि अपराधियों में संदेश जाए. साथ ही मुकेश के परिवार का ध्यान रखने के लिए सरकार को आर्थिक सहायता, नौकरी पर भी निर्णय लेना चाहिए।
वहीं भाजपा ने मुकेश चंद्राकर हत्या के तार कांग्रेस नेता से जुड़े होने का दावा करते हुए भाजपा ने कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ टैगलाइन के साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो सोशल मीडिया में एक्स शेयर करते हुए लिखा कि कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कॉन्ट्रैक्ट किलर? मुकेश की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की पीसीसी चीफ दीपक बैज से घनिष्ठता जगजाहिर है। बैज ने ही उसे कांग्रेस पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है। हत्यारी कांग्रेस राहुल गांधी जवाब दो? एक्स पर पोस्ट किया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश की हत्या पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद उनके आखिरी दर्शन एवं श्रद्धांजलि देने आज शनिवार सुबह वन मंत्री केदार कश्यप एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप पहुंचे। $गमगीन माहौल में परिजनों को ढाढस बंधाते हुए उन्होंने कहा कि इस नृशंस हत्या की घटना से मन व्यथित है, मन भारी है लेकिन भाजपा का परिवार पत्रकार के साथ है, न्याय ज़रूर मिलेगा।आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button