ChhattisgarhCrime

हाईकोर्ट के दखल के बाद एनएच जाम करने वाले 7 रईसजादे गिरफ्तार

Share

बिलासपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-130 को जाम करने के मामले में हाईकोर्ट के दखल के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने वेदांत शर्मा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर गाड़ियों को जब्त किया है।
हाईकोर्ट में बीते दिनों चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरू की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने पूछा था कि लक्जरी कारों की जब्ती क्यों नहीं बनाई गई। इस मामले में सरकार से जवाब और शपथपत्र देने कहा है। गौरतलब है कि नई कार खरीदकर अमीरजादों ने रील्स बनाने के लिए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था। इससे लोग परेशान होते रहे। पुलिस ने रईसजादों पर एफआईआर दर्ज ना कर सिर्फ जुर्माना वसूला । इनमे अमीरजादों में वेदांश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा और अभिनव पांडेय शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button