ग्राम सभा के निर्णय के बाद अवैध रूप से कब्जा किए जमीन को ग्रामीणों ने करवाया मुक्त

जगदलपुर। बस्तर जिले के बकावण्ड ब्लाक के ग्राम उलनार में थानेदार और तहसीलदार की मौजूदगी में अवैध रूप से कब्जा किए जमीन को मुक्त करवाया गया, अब वहां पंचायत द्वारा स्वीकृत भवन बनाया जाएगा । शनिवार को ग्राम पंचायत उलनार के ग्रामसभा में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने ग्रामसभा के लिए कृष्णा कश्यप को सभापति चुना, उसके बाद ग्राम सभा के निर्णय के अनुसार मसीही समाज के द्वारा बनाए गए विवादित पत्थर की बाउण्ड्रीवाल को वहां मौजूद ग्रामीणों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
गांव के पंच तुलसीराम बघेल ने बताया कि शासन से मसीही समाज को आवास के लिए मात्र 5 डिसमिल जमीन दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा 40 से 45 डिसमिल जमीन को अवैध रूप से कब्जा करते पत्थरों से बाउण्ड्रीवाल बना दिया गया था। इस पर ग्रामवासियों में काफी नाराजगी थी। आज ग्रामसभा में जमीन को मुक्त करने और विवादित दीवार को तोडऩे का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बकावण्ड की तहसीलदार जागेश्वरी पोयाम तथा थाना प्रभारी बकावण्ड के अलावा सरपंच मधुसूदन नेताम, सभी पंच और ग्रामीण मौजूद थे । उन्होंने बताया कि बिना किसी विवाद के जमीन मुक्त किया गया, जहां अब वहां पंचायत द्वारा स्वीकृत भवन बनाया जाएगा ।
