National 
 SC के आदेश के बाद NTA ने आनलाइन अपलोड किया सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट

NEET पर SC के आदेश के बाद NTA ने नीट यूजी छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया है. रिजल्ट अपलोड करने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक की डेडलाइन मिली थी. सुप्रीम कोर्ट में नीट पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है.
नीट यूजी परीक्षा विवाद मामले में छात्रों के वकील और याचिककर्ता धीरज सिंह ने कहा था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था, इसमें कोई संदेह नहीं है. ऐसे में पेपर लीक कहां तक हुआ? क्या पेपर लीक कुछ केंद्र तक ही हुआ? या फिर पेपर लीक व्यापक स्तर पर हुआ? इसलिए जरूरी है कि NTA पूरे रिजल्ट को जारी करे, ताकि संपूर्ण डेटा का विश्लेषण हो सके.
  
 






