National
विरोध के बाद AIIMS ने पलटा आदेश, 22 जनवरी को ओपीडी सेवाएं पूरे दिन खुलेंगी
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार 22 जनवरी को आधे दिन ओपीडी बंद रखने का फैसला वापस ले लिया है। अब ओपीडी पूरे दिन चलेगी। एम्स के प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार द्वारा रविवार को इस संबंध में लिखित आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि दिल्ली के चार बड़े अस्पताल- AIIMS, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग समेत भुवनेश्वर के AIIMS ने भी 22 जनवरी को हाफ-डे की घोषणा की थी। वही AIIMS ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नोटिस जारी कर बताया था कि सोमवार को इंस्टीट्यूट 2.30 बजे तक बंद रहेगा।