ChhattisgarhMiscellaneous

मानपुर क्षेत्र में तेंदुए के बाद अब हाथी की आमद, दहशत में ग्रामीण

Share

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। वन्यजीवों की आबादी क्षेत्रों बढ़ती आवाजाही से लोग चिंतित हैं। पहले तेंदुए की आमद से ग्रामीण दहसत में थे अब जंगली हाथी भ आ धमके हैं । गौरतलब है कि मानपुर में महाराष्ट्र की सीमा से सटे कोहका वन क्षेत्र में बीती रात हाथी की मौजूदगी दर्ज की गई है। इससे इस क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल है।

डीएफओ दिनेश पटेल ने बताया कि यह जंगली हाथी महाराष्ट्र की ओर से कोहका थाना क्षेत्र के आमाकोड़ो जंगल में प्रवेश कर चुका है। जंगल की कच्ची सड़क पर हाथी के पगचिन्ह और लीद की मौजूदगी उसकी पुष्टि करते हैं। वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर लगातार हाथी की लोकेशन ट्रैक कर रही हैं ताकि किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान न हो। वन विभाग ने क्षेत्र के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। लोगों से अपील की गई है कि वे जंगल की ओर न जाएं और हाथी के आसपास कतई न भटकें। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या नज़दीकी से हाथी आक्रामक हो सकता है, जिससे जान का खतरा हो सकता है।
मालूम हो कि ठीक एक रात पहले 12–13 जुलाई की रात ग्राम आटरा में एक तेंदुआ घुस आया था। जो सुबह होते-होते वह वापस जंगल लौट गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button