ChhattisgarhMiscellaneous

एल्विस के बाद गोविंदा के कार्यक्रम के लोगों ने किया विरोध

Share

अंबिकापुर। गरबा आयोजन को लेकर हो रहा विवाद रुक नहीं रहा है। यू-ट्यूबर एल्विस यादव का गरबा कार्यक्रम रद्द होने के बाद अब अभिनेता गोविंदा के कार्यक्रम का विरोध शुरू हो गया है। बीते दिन शाम को यादव समाज और हिंदू संगठनों के लोगों ने घड़ी चौक पर लगे गोविंदा के पोस्टर फाड़ कर आग लगाने का प्रयास किया।
लोगो का कहना है कि जब एल्विस यादव का कार्यक्रम रद्द किया जा सकता है तो गोविंदा के कार्यक्रम की भी अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर आयोजन रोकने की मांग की।
गोविंदा का गरबा कार्यक्रम सोमवार को शहर के एक निजी होटल में होना है। आयोजन समिति पहले ही इसकी पुष्टि कर चुकी है। इस घटना ने धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि एल्विस यादव का कार्यक्रम जब भावनाओं को देखते हुए रद्द किया गया, तो गोविंदा के कार्यक्रम को भी रद्द किया जाना चाहिए, क्योंकि उनकी फिल्मों के कई गाने बेहद अश्लील हैं। भाजपा नेता आलोक दुबे का कहना है कि एल्विस यादव को आमंत्रित किया गया था, विरोध करने वालों को बात करनी चाहिए थी, क्योंकि कलाकार को सम्मान मिलना चाहिए।

Indian Bollywood actor Govinda (R) smiles during a promotion for upcoming Hindi film Deewana Main Deewana, directed by K.C. Bokadia in Mumbai on January 28, 2013. AFP PHOTO/ STR (Photo credit should read STRDEL/AFP/Getty Images)
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button